Monday, 19 June 2017

ये 5 Apps फोन को कर देते हैं स्लो, तुरंत करें इन्हें uninstall

Tags



जाने कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जो स्मार्टफोन को स्लो कर देते हैं अक्सर स्मार्टफोन यूजर को ऐप्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती और वे कई तरह के ऐप फोन में इन्स्टॉल कर लेते हैं जिससे फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है और फोन स्लो चलने लगता है इन ऐप्स में एंटीवायरस ऐप से लेकर गेमिंग ऐप हैं

इन ऐप्स से फोन होता है Slow


1.एंटीवायरस ऐप-कई बार हम बिना ये जाने कि हमारे हैंडसेट की कॉन्फिग्रेशन के हिसाब से कौन सा एंटीवायरस सही होगा हम कोई भी ऐप डाउनलोड कर लेते हैं थर्ड पार्टी एंटीवायरस ऐप्स डाउनलोड करना फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों के लिए अच्छा नहीं है

2 शॉपिंग ऐप्स-यूजर्स मल्टीपल शॉपिंग ऐप्स को फोन में इन्स्टॉल कर लेते हैं ये ऐप्स फोन की सबसे ज्यादा मेमोरी कन्ज्यूम करते हैं ऐसे में फोन स्लो हो जाता है

3.क्लीनिंग ऐप्स- क्लीनिंग ऐप्स स्मार्टफोन से जंक फाइल्स और Cache क्लियर करके फोन की परफॉर्मेंस बढ़ाने का दावा करते हैं लेकिन ये ऐप्स फोन की प्रॉसेसिंग को स्लो कर देते हैं

4.बैटरी सेवर Apps-रैम बूस्टर की तरह ही बैटरी सेविंग ऐप्स भी किसी काम के नहीं है ये ऐप भी फोन को स्लो कर देते हैं

5.Launcher ऐप और थीम्स-फोन को क्रिएटिव और अट्रैक्टिव बनाने के लिए यूजर कई तरह के लॉन्चर ऐप और थीम्स ऐप्स डाउनलेाड कर लेते हैं ये ऐप फोन की मेमोरी को कंज्यूम कर लेते हैं और उसे स्लो बना देते हैं फोन के साथ आने वाले वालपेपर और थीम्स का यूज करना ही फोन के लिए अच्छा होता है


EmoticonEmoticon

loading...